कोटा में कांग्रेस के भीतर ही घमासान मच गया है. एक तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कोटा में बच्चों की मौत पर सवाल पूछा जाता है तो बीजेपी सरकार में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बताने लगते हैं. दूसरी तरफ अब सचिन पायलट हैं जो सीधे सीधे अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. सचिन पायलट आज कोटा पहुंचे. उन्होंने जे के लोन अस्पताल में मरीजों का हाल जाना और सीधे सीधे गहलोत सरकार को बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया. सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछली सरकार का पाप गिनाने के बजाय, जिम्मेदारी तय करें. देखिए वीडियो.
Deputy Chief Minister of Rajasthan Sachin Pilot visited JK Lon Hospital on Saturday. Sachin Pilot hits out at CM Ashok Gehlot after more than 100 deaths of infants in Kota. Watch video.