प्याज की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं. कई शहरों में दाम 100 रुपए को पार कर गया है, लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है. लखनऊ में कांग्रेस ने विधानसभा भवन के बाहर प्याज बेचकर प्रदर्शन किया है. देखें ये रिपोर्ट.
Onion prices are skyrocketing all over the country. In many cities, the price of the onion has crossed rupees 100. Congress workers held a protest outside Vidhan Sabha Bhawan in Lucknow. Watch this unique protest of the Congress party.