जामिया इलाके में रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ. पुलिसकर्मियों ने अराजक त्तत्व के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में घुसे होने के संदेह पर कैंपस से सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. इसी बीच कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी की केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. देखें वीडियो.
The protesters agitating against the amended Citizenship Act clashed with police on Sunday evening and set afire DTC buses and a fire tender in New Friends Colony in south Delhi. Meanwhile, Congress slammed BJP and PM Narendra Modi over the issue. For details watch the video.