राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा सीट से करीब 12 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस की उम्मीदवार साफिया खान जीत गईं हैं. उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी के खुशवंत सिंह और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे व बसपा उम्मीदवार जगत सिंह को हराया. इस जीत के साथ ही राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 100 पहुंच गई है. जीत के बाद आजतक से खास बातचीत में साफिया खान ने कहा कि अब कांग्रेस विधानसभा में और मजबूत तरीके से काम कर पाएगी. देखिए रिपोर्ट