फिल्म The Accidental Prime Minister का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब इस पर विवाद शुरू हो गया है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक करियर पर बेस्ड मूवी में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम का किरदार निभाया है. बता दें कि महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म को लेकर चेतावनी दी है कि रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए. संगठन के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे का कहना था कि फिल्म से विवादित सीन को हटाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो यूथ कांग्रेस देश में कहीं भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगी. बाद में उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग को वापस ले लिया. आजतक संवाददाता ने इसी मुद्दे पर सत्यजीत तांबे से की खास बातचीत और जाना कि कैसे महज ट्रेलर देखकर उन्होंने इस फिल्म को विवादित मान लिया. देखिए ये वीडियो.
The trailer of Accidental Prime Minister, based on the eponymous book by Sanjaya Baru, has drawn much heat from the opposition party Congress. The Indian National Congress Maharashtra State Youth Wing president Satyajeet Tambe demanded a special screening ahead of the release of the film. AajTak correspondent talked with Tambe and tried to know about more about story behind it.