लोकसभा में पास हुआ गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन बिल पास हुआ. इस मुद्दे पर कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा और शिव सेना के अरविंद सावंत से आजतक संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज ने खास बातचीत की. शिवसेना ने इस बिल का स्वागत किया. कांग्रेस ने इस बिल को राजनीति से प्रेरित बताया.
The constitution amendment bill passed to give 10 percent reservation to the poor upper class in the Lok Sabha. On this issue, Congress leader Deepender Hooda and Shiv Sena leader Arvind Sawant talk with Aaj Tak correspondent Supriya Bharadwaj. Shiv Sena welcomed this bill. Congress has called this bill politically motivated.