यूपी के महाराजगंज में धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि एक चर्च में स्थानीय लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था, जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. अब सवाल ये है कि क्या वाकई धर्मांतरण कराया जा रहा था? अगर धर्मांतरण नहीं कराया जा रहा था, तो फिर गांव वालों को बुलाकर विदेशियों से प्रार्थना क्यों कराई जा रही थी या फिर धर्मांतरण के मुद्दे पर युवावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बेमतलब बवाल काटा? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.