पिछले कुछ दिनों से कोरोना ग्राफ गिरता नजर आ रहा था, लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. गुरुवार 69 हजार 652 मरीज सामने आए. जबकि 977 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इनआंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना के केस अब बढ़कर 28 लाख पार कर गए हैं. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 21 लाख के करीब पहुंच गई है. 53 हजार 866 लोगों की कोरोना से जान भी गई है.
Coronavirus, Corona virus, covid 19, comorbidity, coronavirus infection, coronavirus prevention, coronavirus precautions, coronavirus cases in Delhi, Coronavirus Update, coronavirus cases, coronavirus stats, coronavirus death toll, coronavirus news, coronavirus update, coronavirus number