देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरीजों की संख्या 433 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना को देखते हुए देश के 10 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. यूपी के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. अलीगढ़ में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम अलर्ट पर है. रविवार को नगर निगम की कई टीमों ने शहर के कई इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया. इस दौरान नगर निगम की टीम ने कोट स्थित जामा मस्जिद, उसके आस पास की दुकानों और इलाकों को सैनिटाइज्ड किया. इसके साथ ही कोतवाली पुलिस स्टेशन को भी नगर निगम की टीम ने सैनिटाइज्ड कराया. वीडियो देखें.