महाराष्ट्र में कोरोना के रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. हर नए आंकड़े डरा रहे हैं. 24 घंटे में फिर कोरोना के नए मामले और मौत का रिकॉर्ड बना. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस आ गए. 24 घंटे में 149 लोगों की जान भी चली गई. जो अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र अब कुल मामले 94 हजार पार हो गए. मुंबई का हाल और भी बेहाल है. एक दिन में ही कोरोना ने 97 लोगों की जान ले ली. 24 घंटे में मामले भी साढ़े 15 सौ से ज्यादा बढ़ गए. मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि अगर नियम का पालन नहीं हुआ तो फिर से लॉकडाउन पर विचार किया जाएगा.
Maharashtra continues to be the worst-affected state in India with over 94,000 cases, of which over 46,000 are active cases. Watch latest updates of Maharashtra.