पूरा हिंदुस्तान कोरोना के महासंकट से जूझ रहा है. ऐसे में देश मे तमाम तरह के कोरोना वारियर सामने आ रहे हैं जो अपने-अपने तरह से लोगों की और देश की मदद कर रहे हैं. ऐसी ही एक कोरोना वारियर हैं महिला उद्यमी नीतू सिंह, जो लॉकडाउन शुरू होते के साथ ही अपनी फैक्ट्री में लगातार स्पेशल मास्क बनवा रही हैं और उन्हें फ्री में लोगों को बांट रही हैं. नीतू सिंह अभी तक करीब 15000 मास्क फ्री में बांट चुकी हैं.