भारत में अबतक कोरोना से 3 हजार 500 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है और 274 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में ही सिर्फ 24 घंटे में कोरोना के 58 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों का आंकड़ा 503 पहुंचा. 24 घंटे में दिल्ली में मरकज के 19 कोरोना संक्रमित मिले. अबतक दिल्ली में मरकज में शामिल कोरोना पीड़ितों की संख्या 320 दर्ज की गई. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंचा. कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार क्या कदम उठा रही है. जानिए, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन से.