चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 170 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे है. कोई सोशल मीडिया पर सर्च कर उस नुस्खे को अपना रहा है. तो कोई इस संक्रमण से बचने के लिए पूजा का सहारा ले रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों को इस बीमारी के प्रति सावधान रहने और दूसरों को जागरूक करने की अपील की जा रही है. दरअसल, एक वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक लाइन में एक दूसरे के पास खड़ी तीलियों में से एक को आग लगाई जाती है. ये आग एक के बाद एक तीली को अपनी चपेट में लेने लगती है. तभी उनमें से एक तीली चेन तोड़कर बाहर निकल जाती है. जिसके बाद आग आगे फैल नहीं पाती. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है. देखें पूरी रिपोर्ट.
To stop the spread of the COVID-19, social distancing is recommended as a huge step. But what exactly is Social distancing. To explain the actual meaning of social distancing, an artist from Los Angeles created a video in an illustrative format and shared it on Twitter. Watch a video.