हम आजतक पर लगातार आपको बिहार की बदहाली की तस्वीरें दिखा रहे हैं. ऐसे में बिहार से एक और हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. गंभीर रूप से बीमार एक महिला को किशनगंज के सदर अस्पताल में लाया गया था लेकिन आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला को कोरोना संदिग्ध समझकर इलाज नहीं किया और पहले कोरोना टेस्ट करने को कहा. इसी पर पांच घंटे तक जद्दोजहद चलती रही और महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और राज्य के अस्पतालों का बुरा हाल है. आजतक संवाददाता ने बात की बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से. देखें बिहार की बदहाली पर क्या बोले मंगल पांडे.
Amid the coronavirus crisis, the health care system in Bihar appears to be collapsing.But Bihar Health Minister Mangal Pandey is unwilling to admit that the hospitals in the state are in deplorable condition. Watch the video.