अयोध्या नगरी भूमि पूजन के लिए तैयार है. राम भक्त 5 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं. तैयारियां भी युद्धस्तर पर चल रही हैं. वहीं अयोध्या में कोरोना के बढ़ते मामले एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. जिसको ध्यान में रखते हुए अयोध्या में सुरक्षाकवच तैयार किया गया है. भूमि पूजन से पहले रामलला को गर्भगृह की जमीन सौंप दी गई है. राम भक्तों में भूमिपूजन को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. मंदिरों में राम नाम की धूम है. देखें वीडियो.