देश में कोरोना के केस बढ़कर 4 लाख 56 हजार से ज्यादा हो गए हैं. वहीं देश में कोरोना से अब तक कुल मौत 14 हजार 476 तक पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं. हालांकि एक दिन में कोरोना से मौत के आंकड़े ने चिंता बढ़ा दी है. 24 घंटे में 465 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी. एक दिन में 15 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं.