कोरोना काल में टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन आज हिंदू शरणार्थियों से मिले. दिल्ली के मजलिस पार्क के महाराणा प्रताप बस्ती में बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी रहते हैं. शिखर धवन ने बच्चों को क्रिकेट किट दिया. वहीं लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को भी कहा. शिखर धवन ने इस बस्ती में रहनेवाले लोगों को पोर्टेबल टॉयलेट भी मुहैया कराए और बताया कि महामारी से कैसे बचें. शिखर धवन को अपने बीच पाकर हिंदू शरणार्थी काफी खुश नजर आए. इस मौके पर आजतक से बातचीत में शिखर धवन ने भारत चीन विवाद पर भी बात की. देखिए वीडियो.
On Saturday morning, Indian cricketer Shikhar Dhawan visited the Hindu refugee colony near Majlis Park Metro Station in Delhi to distribute cricket kits, toilets and bedding amenities. The area houses a number of Hindu refugees from Pakistan, which are taken care of by the Delhi Riding Club Foundation. Watch video.