देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक हड़कंप मच गया है. इधर कोरोना पॉजिटिव कनिका के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. उनपर लापरवाही बरतने का आरोप है. कोराना को छुपाना महंगा नहीं बल्कि बहुत महंगा पड़ सकता है. एक व्यक्ति की लापरवाही हजारों लोगों को संकट में डाल सकती है. क्योंकि यही हुआ जब लंदन से लौटीं सिंगर कनिका कपूर ने महामारी के इस दौर में भयंकर लापरवाही कर दी. वो ताबड़-तोड़ पार्टियों में गईं और जब ये पता चला कि वो कोरोना संक्रमित हैं तब डर की आहट राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई. देखें पूरी रिपोर्ट.