कोरोना वायरस ने दुनिया भर में जश्न और समारोह पर ब्रेक लगा दिया है. लेकिन भारत में होली की मस्ती अभी से दिखने लगी है. कृष्ण नगरी मथुरा तो पूरी तरह से रंगों से सराबोर है. देश के बाकी हिस्सों में रंगों के इस त्योहार की रौनक देखते बन रही है.
People across Uttar Pradesh submerged in the devotion of Lord Krishana as sprit of Holi festival spread all-around. Devotees from Mathura to Kashi (Varanasi) are seen in dancing and playing Holi in groups. Watch a video on the festival of colours.