जयपुर के रामगंज मोहल्ले में पिछले 24 घंटे में 39 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रामगंज में अब तक 74 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि जयपुर में कुल कोरोना के 92 मामले हैं. कोरोनो संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद, इसी रामगंज इलाके में बीते दिनों जब मेडिकल टीम स्क्रीनिंग के लिए गई थी तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. लोगों ने सैंपल देने के बजाय उन्हें गलत नाम बताए या फिर भगाने की कोशिश की. कई जगह आशा वर्कर ने बदतमीजी करने की शिकायत भी की. देखिए आजतक संवाददाता शरत कुमार की ये रिपोर्ट.