इस बार बकरीद के त्योहार पर लग गया है कोरना का ग्रहण. कोविड-19 को लेकर जारी पाबंदियों की वजह से मस्जिदों और मैदानों में खुलेआम नमाज नहीं पढ़ा जा सकेगी, कुर्बानी भी कैसे होगी ये भी अटकलों के दायरे में हैं. रही-सही कसर कई राज्यों में खुदरा लॉकडाउन ने पूरी कर दी है. एमपी की राजधानी भोपाल को लीजिए. कल से 3 अगस्त तक वहां लॉकडाउन है, जबकि 1 अगस्त को बकरीद है. 10 दिन के लॉकडाउन का मतलब है कि बकरीद का त्योहार लॉकडाउन में आ जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस के विधायक ने सवाल उठाए हैं. देखें वीडियो.
The festival of Bakrid this year has sparked a debate. Amid the rising corona cases, the lockdown has been imposed in Madhya Pradesh. Bakrid will fall during the lockdown days in Madhya Pradesh. Congress MLA has raised a question on the lockdown on Bakrid. Not only in Madhya Pradesh, but in Uttar Pradesh also, a debate has been sparked on the festival of Bakrid.