केंद्र सरकार ने कोरोना से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए लॉकडाउन के पाबंदियों से राहत दी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अनलॉक-1 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है. इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आजतक से विशेष बातचीत की. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी में कंटनमेंट जोन में पहले की तरह हीं पाबंदियां लादू रहेंगी लेकिन साफ-सफाई की छूट होगी. पुलिस-प्रशासन अनलॉक 1 के लिए उदार रवैया अपनाएंगे. कोरोना महामारी बहुत जल्द जाने वाली नहीं है, हमें इसे जीवन शैली में शामिल करना होगा. कामकाज बंद किए नहीं जा सकते, अर्थव्यवस्था को संतुलित करना है. देखें वीडियो.