भारत में कोरोना से मौतें हर चार दिन में दोगुनी हो रही हैं. स्पेन, इटली, भारत, अमेरिका, चीन और जापान के आंकड़ों के अनुसार जापान की हालत सबसे अच्छी है. जबकि स्पेन की हालत सबसे खराब है. स्पेन में हर 2 से 3 दिन के अंदर मौतों का आंकड़ा दोगुना हो रहा है और भारत में मौतों का आंकड़ा चार दिन में दोगुना हो रहा है. भारत में कोरोना वायरस युवा और कामकाजी आबादी को सबसे ज़्यादा अपनी चपेट में ले रहा है. इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने 1801 कनफर्म मामलों की स्टडी के आधार पर ये निष्कर्ष निकाला है. देखिए ये रिपोर्ट.
Deaths from corona in India are doubling every four days. According to the data of Spain, Italy, India, America, China and Japan, the condition of Japan is better among all. While the condition of Spain is the worst. In Spain, the number of deaths is doubling within every 2 to 3 days. While in India the number of deaths is doubling in every four days. Watch video.