देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. मामला 11 लाख के पार पहुंच चुका है. इस बीच एम्स से अच्छी खबर आ रही हैं, जहां वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. पहले और दूसरे फेस का ट्रायल एक साथ शुरू किया गया है. करीब 1800 वॉलेटियर्स ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. पहले फेस के लिए 18 से 55 साल के स्वस्थ लोगों को ट्रायल के लिए रखा जा रहा है. जबकि दूसरे फेस में 12 से 65 साल की उम्र के लोग शामिल हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 2 से 3 महीने में रिजल्ट नजर आने लगेगा. देखिए ये रिपोर्ट.
Covaxin, an experimental novel coronavirus vaccine developed by Hyderabad-based Bharat Biotech, is beginning human trials at All India Institute of Medical Sciences, New Dehi this week. AIIMS-New Delhi is one the 12 sites chosen by the Indian Council of Medical Research, which is a collaborator on the Covaxin novel coronavirus vaccine project, for conducting human trials of the Covid-19 vaccine candidate. Watch video.