कोरोना के बढ़ते मामलों पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम ने सरेंडर किया. महामारी के खिलाफ लड़ने से पीएम ने इनकार कर दिया है. साथ ही सरकार के पास कोरोना से निपटने की कोई योजना नहीं है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लद्दाख की गलवान घाटी में चीन से हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार जवाब मांगे जाने के बाद आज उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पर सवाल खड़ा किया. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है. देखिए वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi on Saturday attacked on Prime Minister Narendra Modi over the Coronavirus outbreak which has affected over five lakh people in the country. Rahul Gandhi tweeted- The government has no plan to defeat the pandemic and Prime Minister Narendra Modi has surrendered as he refuses to fight coronavirus. Watch video.