दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ करीब सौ दिन से चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. बार-बार की अपील के बावजूद महिलाएं शाहीन बाग में डटी हुई थीं. आज सुबह पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तंबू उखाड़ डाले और 9 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. सुबह होते ही बड़ी तादाद में दिल्ली पुलिस के जवान शाहीन बाग पहुंच गए और टैंट वगैरह हटाना शुरू कर दिया. शाहीन बाग में 15 दिसंबर से महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था. सरकार और पुलिस के तमाम अपील के बाद प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं थे. जबकि दिल्ली में लॉकडाउन लागू है और एक जगह पांच लोगों के बैठने पर पाबंदी है. देखें 9 बज गए.