कोरोना वायरस का मुद्दा अब तो संसद में भी गूंजने लगा है. कई सांसद तो मास्क धारण करके संसद पहुंचे. उधर प्रधानमंत्री मोदी समेत अमित शाह और केजरीवाल ने एलान किया है कि अबकी बार वो किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे. राष्ट्रपति भवन में भी होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा. तो वहीं ममता कोरोना को लेकर सरकार पर हमलावर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना की खबर को जबरन अहमियत दी जा रही है. देखें वीडियो.
On Wednesday, the total number of positive cases of Coronavirus in India stand at 29. Meanwhile, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Wednesday accused the Centre of spreading panic about coronavirus to divert attention from the recent Delhi riots. Watch this video for more details.