दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे है. वायरस के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी से बचाव के लिए सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है. कोरोना वायरस के महामारी के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए. आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की घोषणा की है. रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की गई है. इस कटौती के साथ ही रेपो रेट अब 5.15% से घटकर 4.4% हो गई है. इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे. बता दें कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के 6 में से 4 सदस्यों ने रेट कट के पक्ष में वोट किया था. देखें पूरा वीडियो.