भारत में कोरोना की जांच की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है. पहले तो सिर्फ सरकार ही जांच कर रही थी, अब कुछ निजी एजेंसियों को भी जांच के अधिकार मिले हैं. इसी क्रम में, डॉ डैंग लैब्स ने कोरोना की जांच के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत, रजिस्ट्रेशन कराने वाला शख्स अपनी कार से बताई गई जगह पर पहुंचेगा और मेडिकल कर्मी वहीं पर पहुंचकर उसका सैंपल कलेक्ट कर लेंगे. कैसे होगी पूरी जांच, इस डेमो देखें वीडियो में.
As the number of positive cases of novel coronavirus are on the rise, experts have introduced drive-through testing for Covid-10. An individual can book an appointment and the medical staff will collect the samples for the test. Watch this video for more details.