कार बाज़ार ने अनलॉक-1 में स्पीड पकड़नी शुरु कर दी है. लॉकडाउन के दौरान कार ना खरीद पाने वाले लोग और कोरोना काल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचने वाले लोग कार कंपनियों की बिक्री बढ़ा रहे हैं. बीते डेढ़ महीने में नई और सेकेंड हैंड कारों के बाज़ार में बड़ी हलचल देखी जा रही है. कारों की बुकिंग और पूछताछ कोरोना काल के पहले के 85 फीसदी के बराबर पहुंच गई है. आमतौर पर कुल बुकिंग की 85 से 90 फीसदी बिक्री में तब्दील होती है. कारों की बिक्री में बड़ा योगदान रखने वाली मारुति, हुंडई और महिंद्रा को बीते डेढ़ महीने में करीब 2 लाख कारों की बुकिंग मिली है. देखें वीडियो.
Due to the novel coronavirus lockdown, the automobile industry breakdown, the company is awash in debt. Car sales declined. But now, as now UNLOCK-1 passed for more than 19 days, the car sales resumed. More than 2 lakhs car of Hyundai, Maruti and Mahindra car has been booked. The damage of the automobile industry declines. Watch the video to know more.