देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 19 हजार 984 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3870 लोग ठीक हो चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देशभर में कोरोना संकट के चलते गाजियाबाद के बाद अब नोएडा प्रशासन ने भी दिल्ली के साथ अपनी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है. जरूरी सेवाओं के लिए पास जरूरी होगा. वहीं मीडियाकर्मियों के आईकार्ड अब नहीं चलेंगे. उन्हें पास बनवाने के लिए आज तक का वक्त दिया गया है. लेकिन इस छूट के बाद भी आज सुबह लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कई मीडियाकर्मियों को दिल्ली से अपने दफ्तर नोएडा आने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.