कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को एक अलग ही चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग ऐसे हैं, जो कोरोना की जांच करने घरों तक जा रहे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं और किसी किस्म का सहयोग नहीं कर रहे. कुछ जगह तो स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला भी किया गया है. ऐसे ही कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने अनुभव आजतक के साथ साझा किए. उन्होंने बताया कि जब इन स्वास्थ्यकर्मियों ने घरों पर जाकर नाम पूछा तो किसी ने अपना नाम नरेंद्र मोदी बताया तो किसी ने आरोप लगाया कि वे लोग एनआरसी लागू करने के लिए डेटा जुटा रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कुछ लोग बदतमीजी करने से बाज नहीं आ रहे. देखें पूरी रिपोर्ट.
With the spike in novel coronavirus cases, health workers are spreading awareness in several districts of Rajasthan. Health workers are asking people to follow government advisory and go for Covid-19 tests, if symptoms appear. Listen in to them what kind of challenges they are facing while asking people for tests.