भारत में कोरोना वायरस(कोविड-19) के बढ़ते कहर की वजह से वेंटिलेटर्स की भारी तंगी हो सकती है. एक अनुमान के अनुसार भारत में 5 से 10 फीसदी कोविड-19 मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट जैसे क्रिटिकल केयर की जरूरत पड़ सकती है. अनुमान के अनुसार भारत में फिलहाल करीब 30 हजार वेंटिलेटर हैं, जबकि डॉक्टरों के मुताबिक मई मध्य तक ही 80 हजार से एक लाख तक वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है. नोएडा में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर से जानिए कि कोरोना की लड़ाई में वेंटिलेटर क्यों जरूरी है.
In a bid to fight the deadly coronavirus, health authorities around the world are trying to find ways to fill their hospitals with more ventilators. As the number of positive cases are rising day-by-day, it is necessary to make preparations to cope up with the situation. Ventilators play an important role in saving the life of the Covid-19 patient. Know from a doctor why they are important and how does they work.