यूपी के मथुरा में एक दंपति के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीड़ित दंपति कार सवार दो युवकों पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यहां कृष्णा नगर स्थित मेहता नर्सिंग होम के समीप महिला अपने पति के साथ कार में सवार होकर जा रही थी. तभी पीछे से आती सफेद रंग की कार में सवार युवकों ने साइड देने के लिए हॉर्न देना शुरू किया. जब आगे चल रहा कार सवार साइड नहीं दे पाया तो सफेद रंग की कार में सवार युवकों ने उतर कर उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. यह देखकर जब उसकी पत्नी उसे बचाने आई तो युवकों ने उसे भी नहीं बख्शा और महिला के साथ भी मारपीट की. वीडियो देखें.