ईद के लिए सामूहिक नमाज़ की इजाज़त देनी चाहिए, जब सब लोग मिल कर दुआ करेंगे तो कोरोना भी भाग जाएगा. ये हम नहीं कह रहे, यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद – शफीक उर रहमान बर्क का ऐसा कहना है. बर्क का तो ये भी कहना है कि ईद के लिए कुर्बानी के बकरे खरीदे जा सकें, इस लिए बाज़ारों को भी छूट दे दी जानी चाहिए. देखें SP सांसद ने अपनी इस मांग के लिए क्या दलील पेश की.
Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman said that the novel COVID-19 will disappear if Muslims are allowed to offer namaz at mosques.Rahman, who represents the Sambhal constituency in Uttar Pradesh, further said that coronavirus is not a disease but punishment by God for sins of people as there is no cure yet for the disease. Watch the video.