गोसुरक्षा के सवाल पर सख्त कानूनबंदी के इस दौर में हर सियासी खेमे से एक से बढ़कर एक बयान आ रहे हैं. गुजरात में गोहत्या पर उम्रकैद का कानूनी प्रावधान करने वाली रूपानी सरकार कह रही है गायों की सबसे बड़ी संरक्षक वही है और गुजरात के सख्त कानून का यूपी की जीत से कोई लेना-देना नहीं. उधर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह गोहत्या करने वालों को सीधे लटका देने का सार्वजनिक फरमान सुना रहे हैं.