पश्चिम बंगाल में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं. शनिवार रात बांकुरा जिले में पुलिस फायरिंग में एक स्कूली छात्र और दो बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बंगाल में राजनीतिक हिंसा के बारे में CPI नेता आमिर हैदर जैदी ने कहा कि ममता बनर्जी और TMC को कम्युनिस्ट फोबिया है. उनहोंने कहा कि ममता बनर्जी और TMC को कम्युनिस्ट फोबिया है क्योंकि दोनों जब शुरु करते हैं तो यही कहते हैं कि जो हिंसा हो रही है इसकी जिम्मेदार लेफ्ट पार्टियां है. देखें वीडियो.
Replying to a question during a debate on Bengal violence, CPI leader Ameer Haider Zaidi said West Bengal chief minister and TMC have communist phobia. He said every time when she speaks about violence in her state, she held left parties responsible for it. Watch this video.