JNU violence को लेकर पुलिस का शक Left और ABVP के कार्यकर्ताओं के साथ बाहरी लोगो पर भी है. कुछ की पहचान जल्द करने का दावा भी किया गया है. लेकिन 4 जनवरी की हिंसा को लेकर पुलिस ने JNU छात्रसंघ प्रमुख आईशी घोष(Aishee Ghosh) पर केस(FIR) दर्ज कर लिया है. JNU प्रशासन की शिकायत पर आईशी के खिलाफ सर्वर रुम में तोड़फोड़ और गार्ड से मारपीट का केस दर्ज किय गया है. इस बीच Crime Branch की टीम जांच के लिए JNU Campus पहुंची चुकी है.
JNU Students Union president Aishe Ghosh and 19 others have been named in the detail list of an FIR filed by the Delhi Police in connection with an attack on security guards and vandalism in a server room. Mean While Delhi Police Crime Branch team arrived at JNU to probe Sunday violence.