उत्तराखंड के मसूरी की पालिका रोड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक युवक की चार लोगों ने पिटाई की. बीच-बचाव करने वाले लोगों को भी मारा-पीटा गया. दरअसल आरोप है कि शराब के नशे में धुत्त लोगों ने दुकानदार को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि मारपीट बिल भुगतान को लेकर विवाद होने पर हई. हालांकि किसी पक्ष से अबतक केस दर्ज नहीं कराया है.
A shopkeeper was assaulted by four drunk men in Mussoorie, Uttarakhand. Accused also beaten up some of passers. The matter came to light when a video of the incident started doing the rounds on social media.