बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान से ओडिशा के 44 लाख लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. रास्ते में गिरे पेड़ों को हटाने का काम जारी है. गृहमंत्री अमित शाह ने साइक्लोन से हुए नुकसान पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बात भी की है. कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने ओडिशा में चक्रवाती तूफान के बाद हालात का जायजा लिया है. हालांकि ओडिशा में अम्फान 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया. लेकिन 5 जिलों में सबसे ज्यादा तबाही मचाई. देखें वीडियो.
Amphan, which barrelled through the Odisha coast on Wednesday left behind a trail of destruction in the shape of damaged houses, uprooted trees and flattened electricity poles. 2 people also lost their lives due to the cyclone. CM Naveen Patnaik takes an aerial survey to assess damages due to the cyclone. Watch the video to know more.