साइक्लोन तितली अब काफी खतरनाक हो चला है. मौसम विभाग ने उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दी है. ऐसा अनुमान है कि जब यह साइक्लोन कलिंग पटनम और गोपालपुर के बीच समुद्र तट को हिट करेगा तब हवाओं की रफ्तार 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
The IMD has predicted the cyclonic wind to chew away a part of Andhra Pradesh and Odisha districts.