दाभोलकर हत्या मामले में जो गिरफ्तारी हुई है उस आरोपी को पुणे अदालत मे आज पेश किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल पुणे अदालत के बाहार तैनात किया गया है. आरोपी सचिन को औरंगाबाद से हिरासत मे लेने के बाद महाराष्ट्र ATS ने प्राथमिक तफ्तीश के बाद उसे सीबीआई को सौंप दिया था.