डेयरी उद्योग से जुड़े लोग कह रहे हैं कि जब देश में भैंस से किसी की भावनाएं नहीं जुड़ी हुईं तो फिर उनको काटे जाने के लिए बेचने पर बैन क्यों लगाया गया है.-तर्क की कसौटी पर जांचने के लिए आजतक की टीम मेरठ के सरधना में एक डेरी फार्म पहुंची..और वहां डेरी किसानों से बात करके ये जानने की कोशिश की कि बैन का डेयरी उद्योग पर कैसा और क्या असर पड़ेगा..