हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुए सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा को आज अंतिम विदाई दी गई. शहीद कर्नल आशुतोष जम्मू कश्मीर में कई मिशन का हिस्सा रहे. शनिवार को उन्होंने हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था. आज दंगल में हमारे साथ बात की शहीद कर्नल आशुतोष की पत्नी और उनके भाई ने. आजतक से बातचीत के दौरान उनकी पत्नी ने हमें बताया कि कैसे उन्होंने SSB की परिक्षा पास की थी. उन्होंने ये भी बताया कि कभी शहीद कर्नल ने पीछे हटना सीखा ही नहीं था. इस वीडियो में सुनें शहीद आशुतोष शर्मा की पत्नी से.