देश कोरोना से लड़ रहा है. लॉकडाउन के पहले सप्ताह हालात सही दिख रहे थे लेकिन अचानक दिल्ली के तबलीगी मरकज से निकले लोगों ने कोहराम मचा दिया है. देश में कोरोना के कुल मरीजों में करीब 35 फीसदी बीमार मरकज के लोग हैं. यही नहीं , सरकार ने 22 हजार उन लोगों को भी क्वारंटाइन किया है जो जमात के थे या उनके संपर्क मे आए थे. यानी एक तो तब्लीगी जमात ने पूर देश में कोरोना का जैसे विस्फोट कर दिया है. ऊपर से देश के अलग-अलग शहरों से उनके खुराफात की खबरें आ रही हैं. आज दंगल में बहस के दौरान तबलीगी जमात के प्रवक्ता मोहम्मद शाहिद अली को इस्लामिक स्कॉलर वजाहत काजमी ने फर्जी प्रवक्ता बता दिया. देखिए वीडियो.
India is fighting against the Coronavirus. The situation was looking under control in the first week of the lockdown, but suddenly people coming out of the Tablighi Markaz in Delhi have boosted the numbers of corona cases. Around 35 per cent of the total corona patients in the country belongs to Markaz. During the debate in Dangal, Tablighi Jamaat spokesperson Mohammad Shahid Ali was called a fake spokesperson by Islamic scholar Wajahat Kazmi. Watch video.