एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के बच्चों का है जो भारत पर चढ़ाई करने, पूरे भारत को टॉयलेट बनाने और पूरे भारत को पाकिस्तान बनाने की बात कर रहे हैं. आज दंगल में बहस के दौरान पाकिस्तान की पत्रकार मोना आलम इस वीडियो की पैरोकारी करती दिखीं. इस बात पर रोहित सरदाना ने मोना आलम को जमकर झाड़ लगाई. रोहित सरदाना ने बताया कि जिस हिंदुस्तान को पाक बदनाम करने में लगा है, उसी पाक के इन बच्चों की पहचान हमने सुरक्षित रखी है और बताया कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान में ये फर्क है.
During the debate of Dangal, Pakistani journalist Mona Alam was defending the video of Pakistani children which was expressing their thoughts to conquer India. On this view of Mona Alam, Rohit Sardana rebuked her. Rohit Sardana made her realise how different great is India unlike Pakistan. Watch video.