लगातार 21 दिन से तेल के दाम बढ़ रहे हैं. इन 21 दिनों में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. आम आदमी बेहाल है. कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है. सड़क पर विरोध-प्रदर्शन और रोलबैक की मांग की जा रही है. सवाल यही है कि अगर कच्चे तेल की कीमत कम है तो फिर आम लोगों को इसका फायदा क्यों नहीं मिल रहा है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान रोहित सरादाना ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा से पूछा कि जब दिल्ली में पेट्रोल 30-35 रुपए सस्ता हो सकता है तो क्यों नहीं कर रही सरकार? इस पर क्या बोले राघव चड्ढा, देखिए ये वीडियो.
Petrol price in Delhi on Saturday was hiked by 25 paise per litre and diesel by 21 paise as oil companies continue to raise petrol and diesel prices in line with costs. Protests and rollbacks are being demanded on the road. During the debate over this issue, Rohit Saradana asked Aam Aadmi Party spokesperson Raghav Chadha that if the petrol in Delhi can be cheaper by 30-35 rupees then why is the government not doing it? Watch video to know the reply of Raghav Chadha.