आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार पुलवामा पर अपनी जबान खोली है. लेकिन ये कह गए कि जंग होगी तो पाकिस्तान पलटवार करेगा. इमरान के इस बयान को सिर्फ गीदड़भभकी और उनके डर से ज्यादा मानने का कोई कारण मौजूद नहीं है. इमरान ने आज ये भी कहा कि वो आतंकवाद पर भी बात करने को तैयार हैं. लेकिन आतंकवाद को रोके बिना और आतंकियों के आकाओं पर कार्रवाई किए बिना कोई बातचीत कैसे होगी, इसका जवाब उनके पास नहीं. लेकिन भारत अबकी बार पाकिस्तान की किसी चाल में फंसने वाला नहीं है. आज ही भारत की सेना ने ऐलान किया है कि पुलवामा के मास्टरमाइंड मारे जा चुके हैं और घाटी से जैश की लीडरशिप खत्म की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज वाराणसी में फिर कहा कि शहीदों का कर्ज हम पर है, जिसे चुकाने के लिए वो बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने आए हैं.
Pakistan Prime Minister Imran Khan has come out in defence of his country from blame for the Pulwama terror attack that claimed the lives of over 40 jawans last week. Khan, in a televised address, asked how Pakistan would benefit from such an attack. He also accused India of blaming Pakistan without any substantial proof and promised action if New Delhi provided actionable evidence against Islamabad. But this time we will not fall in the trap of Pakistan. India has already killed Ghazi Rasheed, the mastermind of Pulwama terror attack in an encounter. With his death it is claimed the leadership of Jaish e Mohammad terror group has been finished in the Valley. In Dangal today, we talk to the former army personnel on how this issue will be resolved.