नागरिकता संशोधन कानून पर किसी की राय चाहे जो भी हो, लेकिन शाहीन बाग को पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के समर्थन या विरोध का पैमाना बनाने की कोशिश हुई. इसीलिए दिल्ली कल जब वोट करने जाएगी तो उसके अपने स्थानीय मुद्दे जरूर होंगे लेकिन EVM का बटन दबाने से पहले आम मतदाता एक बार शाहीन बाग पर जरूर सोचेगा. या फिर कम से कम ये माना जा सकता है कि शाहीन बाग पर कल दिल्ली फैसला करेगी. आज दंगल में बहस के दौरान रोहित सरदाना ने डिबेट में मौजूद तसलीम रहमानी से ऐसा सवाल पूछा कि दर्शक ठहाके लगाने लगे.
No matter what people have their opinion about the citizenship amendment act, But there was an attempt to make Shaheen Bagh protest a measure of support or opposition of PM Narendra Modi government. During the live debate audience suddenly burst out in laughter, what happened in the debate, watch video to know.