हिंदुस्तान से लेकर अमेरिका तक दुनिया की पुलिस जिस दाऊद इब्राहिम को तलाश कर रही है, सयुंक्त राष्ट्र की 139 आतंकियों की लिस्ट में भी दाऊद इब्राहिम का नाम है. वही दाऊद इब्राहिम बेहद शातिराना तरीके से यानी अपना डॉन वाला दिमाग लगा रहा है और पाकिस्तान के कराची से दुनियाभर में अपना धंधा चला रहा है. इस वक्त दाऊद का धंधा सिंगापुर से लेकर साउथ एशिया और गल्फ से लेकर यूरोप तक में फैला हुआ है.